Anjali Yadav
Class- XII-Prerna school
महान नारियों ने देश को आज़ाद करवाया ,
हमारे देश को अंग्रेजो के चंगुल से बचाया ,
लेकिन देश आज़ाद होकर भी आज़ाद न हो पाया ,
हां नारी को ही ‘नर ‘ने अपने सौदे का ज़रिया बनाया ,
देश की नारी को बेझिझक बेचकर खाया ,
लेकिन अब ‘बस ‘ नारी ने नर के हर ज़ुल्म और सजा सही ,
लेकिन अब नहीं,
अब आ गयी नारी की परिक्षा की घड़ी ,
इस परिक्षा में नारी उतरेगी खरी ,
देगी हर सवाल का जवाब ,
चाहे आम इन्सान पुछे या पुछे कोई शहर दा नवाब ,
नारी ने जान लिए है अपने सारे अधिकार ,
अब नहीं सहेगीं कोई भी अत्याचार ,
बदलने पर मजबूर कर देंगे दरिंदो के विचार
तोड़ देंगे वो सारी जंज़ीरे और दीवार ,
फिर नहीं होगा कोई भी नारियों का खरीदार ,
very nice Anjali…you are right but still we are very far from the reality , and the reality is some girls are still not aware for their rights ….we have to light up them all …..here is the beginning