Ekta
Teacher, Prerna Girls School
दूजा कोई दान नहीं
बेटे का सम्मान बहुत है
बेटी का कोई मान नहीं /
दुनिया वालो मुझे बताओ
क्या बेटी इन्सान नहीं /
बेटा पैदा होता घर में
लोग तो ख़ुशी मनाते है ,
बेटी पैदा होने पर ,
हाय -हाय चिल्लाते है
रक्षा बंधन भैया दूज का
उसका कोई ज्ञान नहीं
कन्या दान से बढ़कर जग में
दूजा कोई दान नहीं
बेटे का सम्मान बहुत है
बेटी का कोई मान नहीं